Saturday, July 26, 2025
spot_img

Tata Punch Micro SUV: छोटे पैकेट में कितना बड़ा धमाका? जानिए हमारे Review में

टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी नई कार Tata Punch को ले आई है। खास बात है कि यह कार को एक नए Micro SUV सेगमेंट में लाया गया है। Tata Punch के जरिए कंपनी की कोशिश मारुति सुजुकी और हुंडई की हैचबैक गाड़ियों को टक्कर देने की है। कंपनी का दावा है कि टाटा पंच को बनाते समय 5 चीजों का खास ख्याल रखा गया है: commanding driving position, high ground clearance, space and comfort और ग्राहकों की safety. हमने इस कार को टेस्ट ड्राइव कियाऔर आपको बताने कि यह गाड़ी आपकी उम्मीदों पर कितनी खरी साबित होगी। 

Tata Punch का एक्सटीरियर
टाटा पंच कंपनी की पहली एसयूवी है जिसे अल्फा आर्किट्रेक्चर पर तैयार किया गया है। दिखने में यह कार आपको बेबी सफारी जैसी नजर आएगी। इसका अग्रेसिव फ्रंट लुक और स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन आपको सफारी की याद दिलाया है। इस माइक्रो एसयूवी को Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे 4 वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। टाटा मोटर्स ने इस SUV के लुक पर खास ध्यान दिया है, जो इसका प्लस प्वाइंट है। इसमें नेक्सॉन की तरह ब्लैक कलर का ग्रिल दिया गया है, जिसमें तीन tri-arrow पैटर्न देखने को मिलते हैं। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स मिलते हैं, जिनके ठीक ऊपर LED DRL दिए गए हैं। नीचे आपको फॉग लैंप्स और बड़ी सी ब्लैक कलैडिंग मिल जाती है, जिससे टाटा पंच में SUV वाली अपील आपको दिखने लगती है।

साइड में आपको 16 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्ज, ब्लैक रूफ रेल्स और डुअल टोन ORVM दिए गए हैं। साइड में भी आपको बड़ा सा ब्लैक एलिमेंट मिल जाता है, जो इसे हैचबैक गाड़ियों से अलग बनाता है। इसके जो दरवाजे हैं वो 90 डिग्री खुलते हैं, जिससे आपको गाड़ी में उतरने या चढ़ने में कोई परेशानी ना हो। पीछे की तरफ एक नए डिजाइन वाले LED टेल लैंप्स दिए गए हैं। आपको रियर वाइपर, हाइ माउंटेड स्टॉप लैंप्स और रिफ्लेकटर्स भी मिल जाते हैं। टाटा पंच में आपको 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जो एक फैमिली के लिए पर्याप्त रहेगा।

Tata Punch का इंटीरियर
इसका डुअल टोन ब्लैक एंड व्हाइट इंटीरियर भी काफी अच्छा लगता है। इसके AC वेंट्स पर जो ब्लू एलिमेंट दिया गया है, वो आपका ध्यान जरूर आकर्षित करेगा। कार के टॉप वेरिएंट में आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करता है। साथ में Harmon का म्यूजिक सिस्टम मिलता है जो हम टाटा की बाकी गाड़ियों में भी एक्सपीरियंस कर चुके हैं। इसमें 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर मिलता है, जो टाटा Altroz से लिया गया है। इंटीरियर में बाकी सब ठीक है, लेकिन आगे की तरफ आपको हैंडरेस्ट की थोड़ी कमी महसूस होती है। 

Tata Punch में इसके अलावा फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, ऑटो फोल्डिंग ORVM, कूल्ड ग्लब बॉक्स, ऑटो हेडलैंप्स और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टॉप वेरिएंट में IRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी गई है। रियर पैसेंजर्स की सुविधा के लिए इसमें आर्मरेस्ट तो मिलता है, हालांकि रियर AC वेंट्स मिसिंग हैं।

Tata Punch का इंजन और परफॉर्मेंस
टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है। यही इंजन कंपनी की Altroz में भी मिलता है। यह 86PS की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी की मानें तो इंजन को ram-air technology के साथ अपडेट किया गया है, जिससे आपको तेज रफ्तार पर भी बेहतर फ्यूल एफिशियंसी मिलती है। 

आपको एसयूवी वाली फील देने के लिए कार में तीन ट्रैक्शन मोड- Sand, Mud और Rock मिलते हैं। हालांकि यह सुविधा AMT गियरबॉक्स के साथ ही होगी। इसमें 187mm का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है, ताकि आपको मुश्किल रास्तों पर भी परेशानी ना हो। आपको Eco and City, दो ड्राइव मोड्स भी दिए गए हैं। साथ ही Idle स्टार्ट स्टॉप का फीचर भी मिलता है, जो माइलेज को improve करता है। 

सिटी ट्रैफिक में इसे ड्राइव करते समय आपको कंफर्ट का अनुभव होता है। छोटे साइज की वजह से आप आसानी से लेन बदल पाते हैं। इसमें शुरुआती पिकअप तो बहुत ज्यादा नहीं मिलता लेकिन थ्री डिजिट स्पीड पर पहुंचना मुश्किल नहीं रहता। हमने टाटा पंच का ऑफरोडिंग टेस्ट भी किया है। जहां इसे कई मुश्किल रास्तों पर चालकर देखा। पंच ने हमारे हर टेस्ट को खूबसूरती से पार कर लिया। कुल मिलाकर ये कार ऑफरोडिंग के मामले में कई hatchback गाड़ियों से काफी ऊपर है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर और पंक्चर रिपेयर किट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फेस्टिव सीजन में लगेगा Punch का तड़का
कंपनी फेस्टिव सीजन में पंच के ग्राहकों को लुभाने की तैयारी में है। उम्मीद की जा रही है कि टाटा बेहद कम कीमत में इस कार को लॉन्च कर सकती है। ताकि बाजार में TATA Punch की मजबूत पकड़ हो। हम उम्मीद कर रहे हैं कि माइक्रो SUV की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। फिलहाल आप 21 हजार रुपये में इस स्टाइलिश कार को बुक कर सकते हैं।

Source – Live Hindustan

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Latest

Vastu Mistakes That Cause Frequent Family Arguments

Vastu Shastra: One of the possible causes of daily clashes, disturbances, tension, and disputes at home could be Vastu Dosh. Vastu Shastra also discusses...

Reserve Tesla Electric: ₹22,220, Features Explained

Tesla Model Y: Model Y reservations have begun in India if you intend to purchase a Tesla vehicle as well. Tell us how much...

Oil India Limited Opens 262 Government Vacancies 2025

This news is very important for you if you have completed your 10th, 12th, or technical education and are seeking a decent government career. 262...

India Cyber Fraud Surges: ₹22,845 Crore Lost 2024

Cyber fraud in India reached ₹22,845 crores in 2024, a 206% increase, and the government has adopted a number of security measures. In India, cybercrime...

PM Kisan 20th Installment: Complete Task Now

The 20th installment of the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana is anticipated by over 9 crore farmers. Farmers who participate in this program...

Most Popular