Friday, March 29, 2024

कोरियर से मंगाया था सामान, बॉक्स खोला तो निकला जिंदा कोबरा

Cobra found from Courier Box in Nagpur: दरअसल जिस बाक्स में से सांप निकला था उसमें छेद थे. माना जा रहा है कि या तो सांप बेंगलुरू (Bengaluru) में पैकिंग के बाद बाक्स में घुसा या जब नागपुर में कोरियर कंपनी के गोदाम में बाक्स पड़ा था तब वो उसमे गया होगा.

मुंबई: अगर आप कोरियर से अपने घर आया हुआ कोई बाक्स खोलें जिसके भीतर से फुंफकारता हुआ कोबरा (Cobra) सांप निकले तो ज़ाहिर है कि आपके होश उड़ जाएंगे. कुछ ऐसा ही हुआ नागपुर (Nagpur) के ज्ञानेश्वर नगर में रहने वाले सुनील लखेटे के साथ जो सांप को देखकर सन्न रह गए.

दरअसल एक नामचीन कोरियर कंपनी (Courier Company) के जरिए सुनील के घर बेंगलुरू (Bengaluru) से आठ बाक्स डिलीवर किए गए थे. इन बक्सों में सुनील लखेटे की बेटी का वो सामान था जो बेंगलुरु बेस्ड कंपनी में नौकरी कर रही है. 

बाल-बाल बची जान!

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सुनील लखेटे की बेटी कई दिनों से नागपुर से ही वर्क फ्राम होम (WFH) कर रही थी. इसलिए बेंगलुरू का घर खाली कराने के बाद उनके एक परिचित ने कोरियर कंपनी से सामान भिजवाया गया.

Read More: After Lucknow, Now Delhi girl slaps and punches the ‘cab driver’ in public

सुनील के घर आठ बाक्स में भरा सामान पहुंचा. एक एक कर जब चौथे बाक्स को खोला गया तो सांप के फुंफकारने की आवाज आई तो वहां मौजूद लोग डर गए. कुछ देर बाद उसमें से कोबरा सांप निकला जो घर के पास के नाले में चला गया. उन्होने सांप को तलाशने के लिए सर्पमित्र को भी बुलाया लेकिन वो नहीं मिला.

लगाए जा रहे ये कयास

दरअसल जिस बाक्स में से सांप निकला था उसमें छेद थे. ऐसे में माना जा रहा है कि या तो सांप बैंगलुरू में पैकिंग के बाद बाक्स में घुसा या फिर जब नागपुर में कुरियर कंपनी के गोदाम में बाक्स पड़ा था तब घुस गया.

बहरहाल, सांप कैसे घुसा यह तो नहीं पता लेकिन सुनील लखेटे ने सोचा नहीं था कि कोरियर से आए बाक्स में कोबरा भी हो सकता है.

Source: Zee News

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Latest

Good news for you! government has started a new service for Income Tax payers

If you pay income tax on a yearly basis, you will be pleased to hear this information. The Income Tax Department has opened a...

Government Order on Income Tax! if you work, you would receive a tax benefit of Rs 50,000 

The new fiscal year has begun, and many wise investors want to begin planning for their taxes as soon as possible. The first question...

For filing an Income Tax Return you must provide these documents 

The income Tax Return (ITR) filing season has officially begun. Taxpayers do have a lot of time to file their taxes, but you should...

Notice Period Rules: Is it necessary to serve the notice period after resigning from the job?

What to Do After Resignation: Employed people resign from the company to change their job. After this, they have to serve the notice period of...

Mutual Fund SIP If you want a fund of lakhs, then save 100 rupees daily for 15 years

Mutual Fund SIP: Savings schemes of banks are no longer attractive due to rising inflation. Interest rates are also rising and the interest earned...

Most Popular

Subscribe

* indicates required